राजनांदगांव
नंदई स्थित मोहिनी ज्वेलर्स में खंगाला रिकॉर्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की एक टीम शुक्रवार को स्थानीय नंदई स्थित एक सराफा दुकान में पहुंची। टीम की धमक से सराफा बाजार में खलबली मच गई। राजधानी रायपुर से अलग-अलग गाडिय़ों में टीम पहुंची। शुक्रवार सुबह सराफा दुकान खुलने से पहले ही टीम धमक गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नंदई स्थित मोहिनी ज्वेलर्स में रायपुर के अफसर सीधे दुकान सह-आवास में पहुंचे। बताया जा रहा है कि 2021-22 में सोने की अवैध तस्करी के तार ज्वेलर्स के संचालक से जुड़े थे। इसी मामले को लेकर टीम ने रिकार्ड खंगाला। टीम ने 3 साल पुराने मामले की फाईल को फिर से खोल दिया है। उस दौरान कलकत्ता से भी बड़े ब्रोकरों से भी पूछताछ हुई थी। टीम की मौजूदगी के दौरान पुलिस जवान भी घर के बाहर तैनात थे। पूछताछ के दौरान किसी को भी प्रवेश और बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक टीम जांच के बाद लौट गई।


