राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। जिले में अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी को लेकर पुलिस की सख्ती के बीच छुरिया पुलिस ने महाराष्ट्र के एक तस्कर को मवेशियों संग धरदबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस ने वाहन समेत 4 मवेशी बरामद किया है। पशुक्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। वहीं मुख्य आरोपी व वाहन मालिक मवेशी छोडक़र मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल रात को पुलिस को अवैध रूप से एक वाहन में मवेशी तस्करी की खबर मिली थी।
पुलिस ने बीती रात को ग्राम भकुर्रा के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका तो वाहन में सवार मालिक और चालक फरार हो गए। पुलिस ने वाहन में बैठे सह-चालक संदीप जब्बार मरई 32 वर्ष ग्राम ककोड़ी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। वहीं 4 नग मवेशी को वाहन से बरामद किया। पुलिस का कहना है कि मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जाया जा रहा था। बरामद मवेशियों गौसेवा समिति के हवाले किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।


