राजनांदगांव

अवतरण दिवस पर 21 हजार लड्डुओं का वितरण
08-Oct-2025 7:35 PM
अवतरण दिवस पर 21 हजार लड्डुओं का वितरण

जैन समाज ने मनाया अवतरण दिवस
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर।
जैन आचार्य विद्यासागर महाराज और आचार्य समय सागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से दिगंबर समाज एवं चातुर्मास समिति द्वारा 21 हजार लड्डुओं का वितरण अहिंसा प्रवेश द्वार गंज लाइन में किया।
दिगंबर जैन पंचायत के सचिव सूर्यकांत जैन ने बताया कि सुबह 7.30 बजे आचार्य श्री की पूजा एवं उसके पश्चात सर्व मंगलकारी आचार्य छत्तीसी विधान परम पूज्य 105 सुशांत मति माताजी एवं 105 तथामति माताजी के सानिध्य में जैन समाज के साथ भक्तिभाव मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया।  जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झंझरी एवं समाज के श्रेष्ठीजनों द्वारा आदिनाथ भगवान का अभिषेक पूजन सौधर्में इंद्र बनकर किया। दोपहर 2 बजे से दिगंबर जैन समाज एवं चातुर्मास समिति द्वारा 21000 लड्डुओं का वितरण अहिंसा प्रवेश द्वार गंज लाइन के समक्ष सभी गुरुभक्तों  एवं मोहल्ले के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया।  साथ ही जैन आदर्श महिला मंडल द्वारा मूकबधिर बच्चों के लिए मिठाई एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। तत्पश्चात संध्या 7 बजे आचार्य श्री की संगीतमय महा आरती  का आयोजन दिगंबर जैन मंदिर में किया गया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डीसी जैन, अखिलेश जैन, पार्षद रानू जैन, रविकांत जैन, पंकज जैन, रिंकू झंझरी, निखिल द्विवेदी, राधावल्लभ राठी, शरद जैन, अनिल जैन, ललित जैन, रचित जैन, राजेश जैन खन्ना, सुधीर जैन मीनू, रवि जैन, धर्मेश जैन, मनोज जैन, शिरीष जैन, आलोक जैन लल्ली, कमलेश जैन, सीमा जैन, प्रियंका जैन, राजीव जैन, मुकेश जैन, नरेश नाहटा, अंशुल जैन, जितेन्द्र जैन, वंदना जैन, मीना जैन, दर्शना जैन, कल्पना जैन, सुषमा जैन, अनीता जैन, माया जैन, श्रद्धा जैन सहित बड़ी संख्या में आचार्य श्री के भक्त शामिल रहे।


अन्य पोस्ट