राजनांदगांव

छात्रावास में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह
07-Oct-2025 11:02 PM
छात्रावास में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर में 5 अक्टूबर को छात्रावास के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने छात्रसंघ के अध्यक्ष कैरल्स कोठारी सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस आरएस नायक ने किया। विशेष अतिथि छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर समेत पुरूषोत्तम गांधी, लखन सोरी, बिट्टू कोमरे, मनोज पिस्दा, नंदकिशोर धुर्वे, मनोज चंद्रवंशी व अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पारख ने छात्र संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड बताते इसके प्रत्येक पलों का सदुपयोग करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों में निहित असीमित प्रतिभा एवं ऊर्जा का भी उल्लेख किया। अध्यक्षता करते  आरएस नायक ने विद्यार्थी जीवन की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि चंद्रेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर छात्रावास के उपाध्यक्ष विक्रम चंद्रवंशी, सचिव प्रफुल मंडावी, टिकेश्वर मण्डावी,  चंद्रहास चंद्रवंशी,  मनीष रावटे, इंद्रजीत चंद्रवंशी, महेन्द्र कोरेटी, भगत कोमरे, हरिशंकर मंडावी, नागेश भुआर्य, उपेन्द्र मंडावी, आशीष हारमे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट