राजनांदगांव
महापौर व आयुक्त को सौंपा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। नगरीय निकाय कर्मचारी संघ जिला राजनंादगांव के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिन्हा एवं राज्य सफाई कर्मचारी आंदोलन छग के प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता विनोद कुलदीप ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंपते कर्मचारियों को दीपावली पर्व के पूर्व माह सितंबर और अक्टूबर का बकाया वेतन तथा एडवांस देने की मांग की।
उन्होंने मांग पत्र महापौर और नगर निगम आयुक्त को सौंपते कहा कि माह के अंतिम सप्ताह में धनतेरस त्यौहार पड़ रहा है। उक्त त्यौहार में खर्च के रूप में लिपाई-पोताई, रंग-रोगन, नए-नए कपड़े, पटाखे समेत लेनदेन व अन्य खर्च का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि निगम के नियमित दैनिक वेतन भोगी, ठेेका श्रमिकों को भी धनतेरस के पूर्व माह सितंबर और अक्टूबर 2025 का बकाया वेतन तथा एडवांस के रूप में नियमित कर्मचारियों को 15 हजार, दैनिक वेतनभोगी /प्लेसमेंट कर्मचारियों को 10 हजार रुपए, वेतन के साथ जोडक़र 15 अक्टूबर के पूर्व धनतेरस के पहले भुगतान करने की मांग की।
साथ ही सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी सभी प्रकार के अर्जित अवकाश, नगदीकरण, जीपीएफ/सीपीएफ बकाया देय राशि का भुगतान 15 अक्टूबर के पूर्व करने की मांग पत्र में की गई है।


