राजनांदगांव

घर के सामने खड़े युवक को कुचलने का प्रयास
07-Oct-2025 7:48 PM
घर के सामने खड़े युवक  को कुचलने का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। शहर के चौखडिय़ापारा में रविवार देर रात को घर के सामने खड़े एक युवक को कार से कुचलने का प्रयास का मामला सामने आया है। घर लौटने पर घायल युवक अपनी दोपहिया वाहन के साथ खड़ा था। इस बीच रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच एक कार ने उसे दोपहिया वाहन समेत ठोकर मार दी। मौके से कार चालक फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कार से कुचलने की कोशिश  का फुटेज में स्पष्ट नजर आ रही है। घायल युवक पूर्व मंत्री स्व. लीलाराम भोजवानी का पोता है। बसंतपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को चंद्रेश भोजवानी अपने घर के सामने अपनी दोपहिया वाहन के साथ खड़ा था, तभी तेज रफ्तार एक लक्जरी कार ने सीधे युवक को रौंदने की नीयत से जोरदार टक्कर मार दी।

चंद्रेश जिस मोपेड के साथ खड़ा था वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं स्व. भोजवानी के पोते के पैर जख्मी हो गया। घायल हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद घायल युवक घर लौट आया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट