राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। वार्डों के कई क्षेत्रों में व्याप्त अंधेरा को ध्यान में रखकर अंधेरा एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्र जहां पर लाईट नहीं लगी थी। जिससे नागरिकों को रात में आने-जाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी परेशानी होती थी तथा विद्युत पोलो की बंद लाईटे नगर निगम द्वारा नए लाइट लगाने तथा बदलने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लाईटो का मरम्मत भी किया जा रहा है। इस प्रकार नगर निगम नागरिकों को उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रख दीपवली पर्व पर रोशनी का उपहार दे रही है।
महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर दीपावली के पूर्व वार्डों की खराब लाईटे एवं नगर निगम सीमाक्षेत्र के अंधेरा क्षेत्र जहां पर लाईट नहीं लगी थी, इसके अलावा दुर्घटनजन्य क्षेत्र जहां पर लाईट की आवश्यकता थी, वहां लाईट लगाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 27 वार्डों में 250 से अधिक आवश्यकता अनुसार 45 एवं 60 वॉट के एलईडी लाईट लगाई गई है तथा शेष वार्डों में लगाने की कार्रवाई की जा रही है तथा खराब लाईटे मरम्मत भी की जा रही है।
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के वार्डों के विद्युत खम्बों में वार्डवासियों के लिये आवश्यकता अनुसार लाईट लगाई जाती है। समय-समय पर उसे मरम्मत भी किया जाता है। आगामी दीपावली त्योहार को देखते वार्डों एवं शहर के कुछ क्षेत्र जहॉ पर लाईट नहीं लगी थी। जिससे अंधेरा व्याप्त था, इनमें कई ऐसे क्षेत्र है, जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र है, जहां अंधेरा के कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है, जहां निगम के विद्युत विभाग की टीम द्वारा सर्वे कर चिन्हांकित किया गया और सर्वे अनुसार 27 वार्डो में 10-10 लाईट के हिसाब से 250 से अधिक लाईटे लगाई जा चुकी है एवं शेष वार्ड में लाईट लगाई जा रही हैै। जिससे दीपावली त्यौहार के पूर्व जिस क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त है वहॉ रोशनी से जगमगा उठे।
महापौर यादव की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा महापौर एवं पार्षद निधि की 25 प्रतिशत राशि से लाईट खरीदने की अनुमति मिल चुकी है। जिसके आधार पर पार्षदों की मांग अनुसार लाईट खरीदने की कार्रवाई की जा रही है। निधि से लाईट खरीदने अनुमति मिल जाने से वार्ड में अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। इस दीपावली शहर के सभी क्षेत्रों में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था हो इसकी तैयारी निगम द्वारा की जा रही है।


