राजनांदगांव
सायबर, महिला अपराध, नशे के विरूद्ध चलाया अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राजनांदगांव पुलिस द्वारा सायबर अपराध, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात व नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक की गई।
इस अभियान के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड, फेंक कॉल, फिशिंग लिंक, लोन एप, सोशल मीडिया, ठगी आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी (ओटीपी पासवर्ड, बैंक विवरण) किसी को साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता करने एवं निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई। व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक में टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने एवं समय-समय पर पासवर्ड बदलने की आवश्यकता बताई गई। ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना देने कहा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 3-4 अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस द्वारा अथर्व एकेडमी राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं, ग्राम बाकल के ग्रामीणों व लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम कोटरासरार के ग्रामीणों, सोमनी पुलिस द्वारा कॉल सेंटर, सोमनी बाजार चौक, छुरिया पुलिस द्वारा भोलापुर, डोंगरगांव पुलिस द्वारा शाला एवं घुमका पुलिस द्वारा गोपालपुर, गैंदाटोला पुलिस द्वारा बेलरगोंदी, बोरतलाव पुलिस द्वारा ग्राम बोरतलाव, पुलिस चौकी सुरगी पुलिस द्वारा बिलटिकरी, भोथीपार, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा अलीखुटा एवं आरगांव, चिचोला पुलिस द्वारा झंडातालाव के ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जिसमें ऑनलाइन ठगी, फेंक कॉल, फिशिंग लिंक, लोन ऐप और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें तथा अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड और बैंक विवरण किसी को साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता करने एवं निजी फोटो-वीडिय़ो साझा करने से बचने व 2-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करने, समय-समय पर पासवर्ड बदलने और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाने से संपर्क करने की अपील की गई। साथ ही पुलिस द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं को अपने अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तथा यातायात के संबंध में आम नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, नाबालिग ड्राइविंग एवं मोबाइल के उपयोग से बचने के बारे में समझाया गया।


