राजनांदगांव

गौवंश तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार
06-Nov-2025 4:00 PM
गौवंश तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 नवंबर। गौवंश तस्करी के फरार आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 370/2025 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परीरक्षण अधि. 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 के मामले में अन्य एक फरार  आरोपी शोभित गोंड़  45 साल साकिन बाबूनवागांव थाना छुईखदान जिला केसीजी घटना दिनांक 9 अक्टूबर से फरार था।  मुखबिर की सूचना पर आरोपी शोभित गोंड़ का पता तलाश कर 4 नवंबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो  घटना का कारित करना स्वीकार किया। आरोपी शोभित गोंड़ को 4 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल सलोनी भेजा गया।


अन्य पोस्ट