राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री एवं आम जगह पर शराब पीने एवं पिलाने वाले 3 आरोपियों के विरूद्ध चिखली चौकी पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को ग्राम गठुला-भेड़ीकला रोड के पास बिक्री के लिए अवैध शराब रखने के संंबंध में पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी संजय नेताम 32 साल निवासी बोईरडीह के कब्जे से 18 पौवा शोले देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रुपए बरामद होने पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह 3 नवंबर की रात्रि में गठुला मेन रोड़ विक्की चिल्ली के पास आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी महावीर मंडावी 30 साल निवासी कुंआ चौक गठुला के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट एवं टीकम होटल के पास विक्की चिकन चिल्ली सेंटर ग्राम गठुला मे शराब पीने वालों को सुविधा मुहैया कराने वाले आरोपी विकास चंद्रवंशी 24 साल निवासी गठुला के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया।
इधर चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद-विवाद की सूचना के आधार पर 4 नवंबर को लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर आदतन बदमाश नासिर हुसैन उर्फ नब्बु 48 साल निवासी स्टेशनपारा को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


