राजनांदगांव

राज्योत्सव: दीपों की रौशनी से सजी रंगोली, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान
06-Nov-2025 3:59 PM
राज्योत्सव: दीपों की रौशनी से सजी रंगोली, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मिनी स्टेडियम मोहला में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम शाम 4 से रात्रि 9 बजे तक चला। जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक खेलों, वेशभूषा प्रतियोगिता एवं लोककला के विभिन्न रूपों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माटी के सिंदूर नाचा पार्टी बुटाकसा की मनोरंजक नाचा-गम्मत प्रस्तुति से हुआ, जिसने दर्शकों को हंसी और भावनाओं के रंगों में सराबोर कर दिया। इसके बाद वेशभूषा प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधानों में मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी। लोक कलाकार तरूणा साहू राजनांदगांव द्वारा प्रस्तुत पंडवानी गायन एवं नृत्य ने सभी दर्शकों को छत्तीसगढ़ की लोककथाओं की भावभूमि में पहुंचा दिया।

इसी क्रम में एकलव्य विद्यालय, मोहला के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। माधुरी पुरामे एवं साथी मानपुर ने ओडि़सी नृत्य के माध्यम से शास्त्रीयता और सौंदर्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक संध्या में मोहला के स्थानीय युवा कलाकार डेविड नंदा ने अपनी शानदार रैप प्रस्तुति दी। डेविड नंदा ने अपने गीतों के माध्यम से जिले की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की पहचान और युवा पीढ़ी की भावना को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ मानचित्र पर आधारित रंगोली का निर्माण किया गया, जो राज्य की विविधता और एकता का प्रतीक रही।
 

रंगोली स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया।  कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर धु्रव सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी  सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें।

 प्रतियोगिता में सभी
वर्गों ने लिया हिस्सा

राज्योत्सव में खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, 100 मीटर दौड़, संकल, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी आदि पारंपरिक खेलों का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। त्वरित खेल प्रतियोगिताओं में चम्मच गोली दौड़, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ और जलेबी दौड़ में बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी के साथ यातायात नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने सडक़ सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की।

दिव्यांगजनों का सम्मान
 मिनी स्टेडियम मोहला में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा विविध योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर  तुलिका प्रजापति के निर्देशन में विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सम्मानित एवं लाभान्वित किया गया।  मुख्य अतिथि मंत्री गुरु खुशवंत साहेब द्वारा ग्राम रानाटोला के युवा रूपेश कुमार चेनाप को सम्मानित किया गया। श्री चेनाप ने हाल ही में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग स्विमिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।  जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं कलेक्टर तुलिक प्रजापति द्वारा बिमलेश मंडावी को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, रितेंद्र रोशन माहला तथा हमेंद्र कुमार कोरेटी को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार का चेक प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट