राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। सरप्लस बिजली वाले राज्य छत्तीसगढ़ में भाजपा की साय सरकार द्वारा लगातार बिजली दर में साय-साय वृद्धि एवं 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना बंद के विरोध में विद्युत कार्यलय का घेराव कर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान में राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोलाराम साहू पूर्व विधायक छन्नी साहू की गरिमामय उपस्थिति में छुरिया नगर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव कर ताला लगाकर विरोध दर्ज करते हुए बिजनी बिल कम करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
.jpg )
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, राजनांदगांव जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जिला संयुक्त महामंत्री विपिन यादव, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के पूर्व सदस्य मनोज सिन्हा, ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस चंद्रिका वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जनपद सदस्य सीमा यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकर, पूर्व पार्षद राधेश्याम ठाकुर, पूर्व एल्डरमैन शकील कुरेशी, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री संजीव गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद मेमन, ब्लाक कांग्रेस सचिव अमित अग्रवाल, प्रदीप पटेल, पुष्पा सिन्हा, पार्षद रोशन रजक, पार्षद दीपक जगने, पार्षद वसीम कुरेशी, गौचरण साहू सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


