राजनांदगांव

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया
05-Oct-2025 4:16 PM
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य  रेल्वे नागपुर मंडल द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  नुक्कड नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

 भारतीय रेलवे आज देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के साथ-साथ लोगों की  सफल यात्रा के लिए लाईफ लाईन की भूमिका निभा रही है। रेलवे के माध्यम से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री भारत के एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करते है। रेलवे सुरक्षा बल रेलवे का शस्त्र बल होने के कारण रेल संपति की सुरक्षा के साथ साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। आयुक्त नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में नागपुर मंडल के राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर नागपुर मंडल की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  रेल्वे सुरक्षा बल का सतत विकास के साथ ही स्थापना से लेकर रेल्वे में विभिन्न प्रकार के अपराध जैसे रेल्वे सम्पत्ति की चोरी, रेल्वे में गंदगी फैलाना, महिला के लिए आरक्षित डिब्बा में यात्रा करना, बिना उचित कारण चैन पुल्लिंग करना, रेल पटरी को पार करना, ज्वलनशील  पदार्थ एवं पटाखे रेल्वे गाड़ी में ले जाना, रेलगाड़ी में पथराव करना, अनाधिकृत खाद्य सामग्री बेचनाए रेल परिचालन बाधित करना, अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई इत्यादि रेल्वे अधिनियम के तहत अपराध है, के सम्बंध में यात्रियों को जागरूक  करते हुए द्वारा मेरी सहेली के साथ ही विभिन्न प्रकार के चलाये जाने वाले ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई ।

रेलवे सुरक्षा बल आम जनता से व सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि ट्रेन एवं रेल्वे परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने  पर इसकी सूचना तुरंत नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल थाना, शासकीय रेल पुलिस थाना  या अन्य कार्यरत रेल कर्मचारियों को अथवा रेल मदद टोल फ्री नम्बर 139 पर दें जिससे रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर उचित वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा सके।


अन्य पोस्ट