राजनांदगांव

बिना सूचना निर्माणाधीन मकान पर चला बुलडोजर
04-Oct-2025 4:16 PM
बिना सूचना निर्माणाधीन मकान पर चला बुलडोजर

पीडि़ता ने कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। निर्माणाधीन मकान पर बिना सूचना बुलडोजर चलाकर तोड़वाने के मामले को लेकर पीडि़ता ने एसपी को ज्ञापन सौंपते कार्रवाई की मांग की है। उक्त मामला डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम बांकल का है।

 डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम बांकल की देवकीबाई ने शुक्रवार को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि वह  ग्राम बांकल की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आबादी पट्टे की भूमि ख.नं. 907/2 का टुकड़ा में निर्माण की मंजूरी मिली थी। उक्त भूमि पर उसके द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें 10 फीट तक की दीवार का निर्माण हो चुका है, जिसे सरपंच द्वारा जातिगत भेदभाव करते बुलडोजर से उक्त निर्माणाधीन मकान को बिना सूचना 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे तुड़वा दिया गया है। इससे पीडि़ता को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट