राजनांदगांव
350वीं शताब्दी शहादत यात्रा पहुंची शहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा हिंद की चादर नौवें गुरू श्री गुरू तेगबहादुर साहेब जी की 350वीं शताब्दी शहादत को समर्पित 10 दिवसीय शहीदी यात्रा निकाली गई है, जो 3 अक्टूबर को राजनांदगांव शहर आगमन हुआ। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में स्थानीय मानव मंदिर चौक पर यात्रा का भव्य अतिशीबाजी के साथ स्वागत किया गया।
शहीदी यात्रा समूह संगत की अगुवाई नगर-कीर्तन के साथ पहुंची, जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के अगुवाई में कांग्रेसजनों द्वारा फुलमाला व आतिशबाजी के साथ स्वागत सत्कार स्वागत किया। इस दौरान श्री छाबड़ा ने कहा कि 350 साल पूर्व हिंदू धर्म की खातिर, तिलक और जनेउ की रक्षा के लिए शहादत देने के कारण ही श्री गुरूतेग बहादुर साहेब को हिंद की चादर के सम्मान से संबोधित किया जाता है।
स्वागत के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, शकील रिजवी, प्रज्ञा गुप्ता, माया शर्मा, भोला यादव, मामराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


