राजनांदगांव
युगांतर में गांधी व शास्त्री की मनाई गई जयंती
04-Oct-2025 3:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा महात्मा गांधी और शास्त्री के चित्रों में पुष्पांजलि की गई। प्राचार्य ने गांधी व शास्त्री के सिद्धांतों का उल्लेख करते बताया कि हम इनके सिद्धान्त अपना लेते हैं तो हमारे जीवन में सुंदर तथा सकारात्मक परिवर्तन होना शुरू हो जाता है। इनके सत्य अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। आज विश्व में शांति गांधी के सिद्धांत द्वारा ही स्थापित होगी। इसी तरह शास्त्री की सरल जीवन शैली हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उनके द्वारा दिए गए नारे जय जवान-जय किसान से सारा जन मानस प्रभावित है। इस आयोजन की सफलता पर प्रबंध समिति ने हर्ष प्रकट किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


