राजनांदगांव
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में कल 5 अक्टूबर को मोहारा वार्ड नंबर 48 स्थित संत श्री आशारामजी बापू आश्रम में एक दिवसीय श्री योग वेदांत सेवा समिति साधक स्नेह सम्मेलन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि राजनांदगांव जोन के अंर्तगत आने वाली समस्त समिति डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, चौकी, मोहला, खैरागढ़ एवं गंडई के पदाधिकारी, बाल संस्कार, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल, ऋषिप्रसाद, लोक कल्याण सेतु सेवाधारियों के साथ क्षेत्र के समस्त साधक परिवार सहित एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जोन के मुख्य सेवाधारी समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। संस्था के संतोष पिल्ले, लेखराम साहू व महेश रायचा ने जिले के साधकों को अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित सम्मेलन में शामिल होने अपील की है।


