राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। सिटी कोतवाली के पीछे मां महामाई मंदिर में बीते दिनों महाष्टमी हवन पूजन मंदिर के पुजारी के पूजापाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कराया गया। इस अवसर पर हवन पूजन में मुख्य यजमान मनीष नमिता गौतम थे। संध्या 7 बजे हवन प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे संपन्न हुआ। मां महामाया मंदिर मे इस वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा 180 दीप प्रज्जवलित की गई। समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा भक्तगन भी उपस्थित होकर हवन पूजन में शामिल हुए और महाप्रसादी ग्रहण किया।
इस अवसर पर समिति के दिनेश अवस्थी, महेन्द्र सिंह, गंगाराम सिन्हा, पोषण यादव, आशीष पांडे, कोमल श्रीवास्तव, कमल नारायण श्रीवास्तव, महेश यादव, योगेन्द्र यादव, विमल दुबे, मनोज दुबे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बेनीप्रसाद सिन्हा, सुरेश, वासु खरे, यशू खरे, लक्ष्मण यादव, आशीष राजपूत, उत्तम यादव, दीपक सिन्हा, भूपेन्द्र यादव, रोहन टांक, घनश्याम गर्ग, विकास गर्ग, हार्दिक सिन्हा, शुभम कोल्हे, ऋषभ यादव, हिरेन्द्र यादव, संदिप सिन्हा, सोम राजपूत, जितेंद्र फरदिया, निखिलेश अवस्थी, कृष्णा जाटव, मनन, छोटू, मयंक आदि भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के दिनेश अवस्थी और महेंद्र सिंह ने दी।


