राजनांदगांव

राहुल को खुलेआम जान से मारने की धमकी, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान- कुलबीर
01-Oct-2025 4:32 PM
राहुल को खुलेआम जान से मारने की धमकी, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान- कुलबीर

कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कोतवाली थाना में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा केरल के एक न्यूज चैनल पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ  भयावह और जघन्य मौत की धमकी देते खुलेआम घोषणा की है कि राहुल गांधी के सीने पर गोली मारी जाएगी। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा 30 सितंबर को कोतवाली थाना में नामजद शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने व कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक टेलीविजन में बहस के दौरान सोची-समझी और खौफनाक तरीके से प्रिंटू महादेव मौत द्वारा धमकी दे रहे हैं कि राहुल गांधी के सीने पर गोली मारी जाएगी, जो पूर्णता गलत है। सत्तारूढ़ दल के एक अधिकारिक प्रवक्ता द्वारा कहे गए, ऐसे जहरीले शब्द न केवल राहुल गांधी के जीवन को खतरे में डालते हैं, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करते हैं। यह एक तरह से हिंसा भडक़ाने के एक बेशर्म कृत्य है।

इससे पहले राहुल गांधी की सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उनकी सुरक्षा को खतरे के बारे में बार-बार कई पत्र लिखे हैं। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को लिखा गया। ऐसा ही एक पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया। जिससे ऐसा करने के पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठते है। इस पृष्ठभूमि में यह केवल चिंताजनक है, बल्कि बेहद निंदनीय भी है कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने इतनी हिम्मत दिखाई कि उन्होंने खुलेआम जान से मारने की धमकी दे दी। जिससे श्री राहुल गांधी के खिलाफ  हिंसा को जायज ठहराने रची जा रही एक बड़ी भयावह साजिश की बू आती है।

श्री छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लाखों भारतीय जो राहुल गांधी को अपने अधिकारों के रक्षक के रूप में देखते हैं, उनकी जान को आसन्न खतरे को लेकर बेहद चिंतित है। राहुल गांधी भारत के बहुलवादी मूल्यों के प्रति सेवा और दृढ़ प्रतिबद्धता की जीवंत प्रतिमूर्ति है। वे उस परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। जिसने इस राष्ट्र के लिए अपार बलिदान दिया है। कांग्रेस पार्टी पुलिस को सौंपे ज्ञापन में तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करता है, ताकि न्याय शीघ्र, स्पष्ट और कठोर हो। सांसद व एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा आधार बिन्दुओं को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन के दौरान पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रूपेश दुबे, डॉ. आफताब आलम, मेहुल मारू, दिनेश शर्मा, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, शरद खंडेलवाल, मोहिनी सिन्हा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, सुरेन्द्र देवांगन, संदीप जायसवाल, विशु अजमानी, मधुबाला श्रीवास्तव, संदीप सोनी, हर्ष खोब्रागढ़े, गोपी रजक, मनीष सिमनकर, मामराज अग्रवाल, तौसिफ गोरी, सुरेन्द्र गजभिये, सागर ताम्रकार, राहुल देवांगन, बबलू कसार, शौर्य वैष्णव, रूपेश साहू, अंशल श्रीवास, रौशन परिहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट