राजनांदगांव

बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई
01-Oct-2025 4:19 PM
बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। शांति भंग करने वाले बदमाश के विरूद्ध चिखली पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद-विवाद की सूचना के आधार पर 29 सितंबर को बजरंगपुर नवागांव पानी टंकी के पास आने-जाने वाले राहगीरों के साथ झगड़ा विवाद कर शांतिभंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश आकाश यादव 18 वर्ष 4 माह साकिन बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 01 को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया। आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर है।


अन्य पोस्ट