राजनांदगांव

चाकू संग आरोपी गिरफ्तार
30-Sep-2025 10:53 PM
चाकू संग आरोपी गिरफ्तार


राजनांदगांव, 30 सितंबर। चाकू लहराकर आमजन को भयाक्रांत करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू बरामद कर आम्र्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को थाना खैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तुरकारीपारा के पास चाकू लेकर आमजन को भयभीत कर रहा है एवं डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर आरोपी को चाकू सहित रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भोजराज पटेल उर्फ  भोला 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 तुरकारीपारा बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। आरोपी को न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कल वरिष्ठ नागरिकों
का सम्मान समारोह
राजनांदगांव, 30 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा कल 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गांधी सभागृह राजनांदगांव में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट