राजनांदगांव

हवन में शामिल होने भक्तों की उमड़ी भीड़
30-Sep-2025 4:14 PM
हवन में शामिल होने भक्तों की उमड़ी भीड़

महाअष्टमी पर दिनभर हवन अनुष्ठान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 सितंबर। क्वांर नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार  को महाष्टमी पर्व को लेकर शहरभर के देवी मंदिर भक्तों से खचाखच भरे रहे। शहर के बड़े मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दुर्गा पंडालों में हवन की तैयारी का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया।

मुहूर्त के हिसाब से मंदिरों व पूजा पंडालों में हवन का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा। मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की आराधना के लिए विशेष आरती हुई। भक्तिमय  माहौल के बीच मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार नजर आई। इससे पहले क्वांर नवरात्र पर्व में कठिन उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां की आराधना की।

 शहर के मां शीतला मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां कालीमाई मंदिर, सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों का रेला नजर आया। पूजा-अर्चना करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। वहीं पुरूषों ने भी मां के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। स्थानीय मंदिरों के पुजारियों ने विशेष आराधना के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए थे। मंदिरों के बाहर सुबह से काफी चहल-पहल रही। महाष्टमी पर्व पर हवन-पूजन के लिए मंदिरों में अलग-अलग स्तर की तैयारियां की गई थी। नवरात्र में डोंगरगढ़ से लेकर समूचे जिले में भक्तिमय वातावरण निर्मित रहा। घर-घर में मां की पूजा के लिए खास तरह की तैयारियां की गई। महिलाओं में खासतौर पर क्वांर नवरात्र पर्व को लेकर खासा उत्साह रहा। मां दुर्गा पंडालों में महाष्टमी पर पूजन कार्य के लिए बड़े-बड़े हवन कुंड बनाए गए। दोपहर के बाद पंडालों में हवन का सिलसिला शुरू हुआ।

इसी के साथ ही मंदिरों में स्थापित ज्योति कलश के विसर्जन का सिलसिला कल बुधवार से शुरू हो जाएगा। साथ ही विजयाशमी के दिन पंडालों में स्थापित किए गए मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी।

 

नौ कन्या भोज कराने मची होड़

धर्म-कर्म के काम में कन्याओं की अहमियत नवरात्र के आखिरी दिनों में आस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण होती है। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुरूप नौ कन्या भोजन में बालिकाओं की भागीदारी को खास समझा जाता है, इसलिए घरों व मंदिरों में कन्याओं को भोजन कराने के लिए एक होड़ सी मची रहती है। यह दिन वैसे कन्याओं के लिए दावत से कम नहीं होता। यह तस्वीर शहर के शीतला मंदिर स्थित प्रांगण में भक्तों द्वारा कन्याओं को भोजन कराने के दौरान आज लिया गया।


अन्य पोस्ट