राजनांदगांव
लौट रहा था रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। खैरागढ़ जिले के गंडई नगर पंचायत में पदस्थ एक इंजीनियर की धमधा रोड़ स्थित दनिया पुल से गिरने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम की है। रायपुर स्थित घर लौटने के दौरान बाइक समेत पुल से नीचे गिरने पर इंजीनियर की जान चली गई। गंडई पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सब इंजीनियर के पद पर गंडई नगर पंचायत में पदस्थ लोकेश शर्मा सोमवार शाम लगभग 5 बजे अपनी बाइक से रायपुर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दनिया पुल में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वह बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में इंजीनियर की मौत हो गई। इस खबर के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया।
ग्रामीणों ने दनिया पुल को नए सिरे से बनाने की मांग को लेकर सडक़ में चक्काजाम कर दिया। मूलत: मध्यप्रदेश के खंडवा के रहने वाले सब इंजीनियर पिछले कुछ सालों से गंडई में पदस्थ थे। बाइक से वह अक्सर रायपुर से आना-जाना करते थे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ही इंजीनियर के शव को पानी से बाहर निकाला। इस बीच पुलिस को घटना की सूचना दी गई। दनिया पुल पर हुई सब इंजीनियर की दर्दनाक मौत की घटना ने लंबे समय से पुल निर्माण की मांग को तीव्र रूप दे दिया है। हादसे से भडक़े कांग्रेसियों ने भी ग्रामीणों के साथ आवाज उठाई। घटना से गंडई नगर पंचायत में शोक का माहौल है।


