राजनांदगांव
राजनांदगांव, 29 सितंबर। खैरागढ़ जिले में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक किलो गांजा अनुमानित कीमत 12 हजार रुपए को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 27 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए पिपरिया बायपास पर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते खैरागढ़ पुलिस टीम द्वारा पिपरिया बाईपास रोड पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान आरोपी हीरा निवासी देवारपारा खैरागढ़ को पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से 01 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 हजार रुपए) को विधिवत कार्रवाई उपरांत जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


