राजनांदगांव

2 किलो गांजा आरोपी गिरफ्तार
28-Sep-2025 9:06 PM
2 किलो गांजा आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 28 सितंबर। अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो 81 ग्राम गांजा बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।  मिली जानकारी के अनुसार मानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कहगांव भर्रीटोला की ओर से मानपुर की ओर आने वाले मेन रोड़ में मोटर साइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने मानपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर मेन रोड़ शिवलोक मंदिर के पहले पुलिया के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया। मोटर साइकिल में एक व्यक्ति सामने टंकी में बोरी रखकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील धलाने 35 साल निवासी जबकसा मानपुर का रहने वाला बताया।  उसके कब्जे से 2 किलो 81 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती बाजार मूल्य 20 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी को रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट