राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई साइकिल सहित अन्य जगह से चोरी किए 4 साइकिल जुमला कीमती 25 हजार रुपए को बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्रार्थी ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका अल्फा कंपनी की बाम्बे मॉडल गेयर वाली साइकिल कीमती 10 हजार रुपए को इसका छोटा भाई चलाता है, जिसे रोजाना की तरह अपने घर के सामने खड़ी किया था, लॉक नहीं किया था। 24 सितंबर को करीब 11.48 बजे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 574/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में तत्काल थाना से पुलिस स्टॉफ रवाना कर घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक कराया गया। फुटेज में मिले क्लु के आधार पर संदेही को मुखबिर के सूचना पर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता चुरेन्द्र टेमरे उर्फ सोनू 25 वर्ष साकिन ग्राम शिकारीमहका छुरिया जिला राजनांदगांव हाल रिसाली सेक्टर भिलाई जिला दुर्ग बताया।
पूछताछ पर प्रार्थी के सायकल सहित अन्य स्थानों से 03 सायकलों को चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे 04 नग सायकल जुमला किमती 25 हजार रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
अपराध सबूत पाये जाने से 27 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


