राजनांदगांव
कुतुलबोड़ भाठागांव में स्वच्छता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम कुतुलबोड़ भाठागांव में एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सदस्य विभा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं एवं ग्रामीणों ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाते हुए एक दिन-एक साथ-एक घण्टा श्रमदान के संकल्प के साथ ग्राम के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई की।
कार्यक्रम में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियां, सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त गांव, पौधरोपण तथा स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला और जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य विभा साहू ने कहा कि राजनांदगांव जिले की सशक्त पहचान बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वच्छता की मिसाल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जनभागीदारी से ही ग्राम को स्वच्छ रखा जा सकता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव जिले को स्वच्छता में अग्रणी जिला बनाने के लिए ग्रामीणों से अपने घर एवं आस-पास नियमित साफ-सफाई की आदत बनाने, समय पर निर्धारित स्वच्छता शुल्क जमा करने तथा गांवों में स्वच्छता नवाचारों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्वसहायता समूहों एवं विद्यालयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा जनपद पंचायत सदस्य सहित जिला पंचायत राजनांदगांव से सोमनाथ साहू, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डॉ. छोटे लाल साहू, यूनिसेफ से बसंत मार्कण्डेय एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


