राजनांदगांव
कमलादेवी महाविद्यालय में डॉ. प्रकाश खूंटे का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर अंतर्गत शासकीय कमलादेवी राठी महिला महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनंादगांव में 26 सितंबर को महिला स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के रूप में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव के चिकित्सकगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संस्था प्राचार्य डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव ने अपने स्वागत उद्बोधन में महिला स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मणीभास्कर गुप्ता ने नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में प्रभावी उद्बोधन दिया। डॉ. प्रकाश खूंटे ने संतुलित आहार पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. एनआर नवरतन ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजनाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. धीरज भवनानी एसोसिएट प्रो. डीएनबी ऐनेस्थीसिया स्लीप राईट और स्लीप शेड्यूल विषय पर व्याख्यान देते बताया कि अच्छी नींद मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है।
डॉ. पूजा मेश्राम ने छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार का संदेश दिया। सौम्या चेलक ने आइडियल लाइफ स्टॉईल पर व्याख्यान दिया। डॉ. लक्की नेताम ने बताया कि नियमित व्यायाम दीर्घायु जीवन की आधारशिला है। डॉ. साक्षी गजभिये द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। ज्योति यादव एवं नलिनी सागरे द्वारा औषधियों का नि:शुल् वितरण किया। रामकुमारी धुर्वा ने सेवा पखवाड़ा का संक्षिप्त परिचय देते स्वच्छता का महत्व समझाया।
कार्यक्रम का संचालन नीलमराम धनसाय ने किया। कार्यक्रम के अंत में नंदिनी चंद्रवंशी ने आभार व्यक्त करते कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में डॉ. दिलीप, डॉ. एचके गरचा, डॉ. निवेदिता ए. लाल, आबेदा बेगम, एमके मेश्राम, संजय मिश्रा, आलोक जोशी, डॉ. युगेश्वरी साहू शामिल रहे। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और 360 छात्राओं ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।


