राजनांदगांव

उत्कृष्ट कार्य के लिए जामा मस्जिद कमेटी का सम्मान
27-Sep-2025 11:22 PM
उत्कृष्ट कार्य के लिए जामा मस्जिद कमेटी का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
शहर राजनांदगांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी 1500 साला मुबारक का जश्न बडे ही शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्यारेलाल स्कूल तुलसीपुर में सीरतुन्नबी कमेटी की जानिब से एक अजीमुश्शान तकरीर और  महफिले मिलाद का एहतिमाम किया गया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शहर के उलेमा-ए-किराम, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग और युवा शामिल हुए।
जामा मस्जिद के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मेहमान-ए-खुसूसी  मुफ्ती हम्माद रजा कबिला मुरादाबादी साहब तशरीफ लाए। मुफ्ती साहब ने तकरीर  के दौरान सीरत-ए-नबी पर रोशनी डालते हुए मोहब्बतए अमन और भाईचारे का पैगाम पेश किया। कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि शहर राजनांदगांव की जामा मस्जिद कमेटी को उनकी बेहतरीन खिदमत और लगन के लिए सम्मानित किया गया। जामा मस्जिद की मिल्कियत हीरामोती लाइन में नवनिर्मित मकान व दुकानों की तकमील, जारी निर्माण कार्यों और रख-रखाव को व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के साथ-साथ मस्जिद के प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के निर्वाचित सदर हाजी रईस अहमद शकील साहब, उनके कारकुनान (कमेटी मेंबर), इंतजामिया कमेटी के अहलकार और ईमामे-जामा मस्जिद कारी कासिम रजा बरकाती साहब को मुफ्ती हम्माद रजा साहब के दस्ते मुबारक से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में जामा मस्जिद कमेटी से जुडे हाजी फारूख भाई, हाजी तनवीर अहमद, मुन्ना इब्राहिम, सैय्यद अफजल अली, जाकिर अंसारी, इमरान बाठिया और हाजी अतहर साहब भी मौजूद रहे। उनके साथ शहर की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुडे लोग भी इस मौके पर शरीक हुए।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील साहब ने सीरतुन्नबी इंतजामिया कमेटी, मोती मस्जिद तुलसीपुर के सदर सैय्यद अली अहमद, अफजल खान, अहमद रजा अंसारी और तमाम कमेटी मेंबरों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने प्यारेलाल स्कूल में आयोजित अजीमुश्शान तकरीर और महफलिे-मिलाद की कामयाबी पर आयोजकों को मुबारकबाद पेश करते कहा कि ऐसी महफिलें नई नस्ल को सही राह दिखाने और पैगम्बरे इस्लाम की सीरत को अपनाने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम का समापन दुआ-ए-खैर के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट