राजनांदगांव

बाढ़ से निपटने किया गया मॉकड्रिल अभ्यास
27-Sep-2025 10:41 PM
बाढ़ से निपटने किया गया मॉकड्रिल अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी के शिवनाथ नदी, अं. चौकी में बाढ़ आपदा से निपटने मॉकड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

 मुख्य तौर पर मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान बाढ़ आपदा की संभावना एवं ग्रामीण के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक उपचार कर ग्रामीण को अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया। राहत पहुंचाने जिला प्रशासन द्वारा ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया था, ताकि प्रभावितों के साथ ही सभी राहत सामग्रियों को यथा संभव पहुंचाया जा सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड पर रखा गया था, ताकि मरीजों को तत्काल उपचार प्रदान किया जा सके, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सफल उपचार किया गया। वहीं अन्य गंभीर मरीज को बेहतर उपचार के लिए हैलीपैड के माध्यम से रेफर की प्रक्रिया भी की गई। मौके पर बाढ़ प्रभावितों के राहत कैंप का निर्माण किया गया था, जहां सभी प्रकार की राहत सामग्रियों के साथ समुचित व्यवस्था भी की गई थी। राहत सेवा केंद्र में एनएसएसए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
 


अन्य पोस्ट