राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। चाकू लहराकर आने-जाने वालों को डराने-धमकाने वाले बदमाश को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी से एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया। साथ ही अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को ग्राम गठुला नाला हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है, कि सूचना पर आरोपी राकेश मंडावी 27 साल निवासी स्टेशनपारा को तत्काल पकडक़र आरोपी के कब्जे से एक नग कटदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
इसी तरह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तारतम्य मे चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद-विवाद की सूचना के आधार पर 25 सितंबर को आवेदक व गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना पर बदमाश गणेश राम साहू 32 साल साकिन रामनगर चिखली और संतु सिन्हा 40 साल साकिन विवेकानंद चौक मोतीपुर को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया ।


