राजनांदगांव

जीएसटी दरों में कमी से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, आमजन को राहत-विक्रांत सिंह
25-Sep-2025 10:15 PM
जीएसटी दरों में कमी से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, आमजन को राहत-विक्रांत सिंह

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 25 सितंबर। खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में जीएसटी दरों में की गई कटौती के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ग्राम के व्यापारियों, युवाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और केंद्र सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जनहितैषी निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रैली में शामिल लोगों का कहना था कि जीएसटी दरों में की गई कटौती से व्यापार करना सरल होगा और महंगाई पर भी अंकुश लगेगा। जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यवसायियों और उपभोक्ताओं के लिए यह निर्णय बेहद राहतदायक साबित होगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अतरिया के वार्ड क्र. 03 में दो लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पूजा-अर्चना कर नाली निर्माण कार्य का भूमिपजन किया।  श्री सिंह ने कहा कि नाली के निर्माण से मोहल्ले में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इससे बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का विकास गांव की उन्नति के लिए आवश्यक है और पंचायत इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

श्री सिंह ने ग्राम पंचायत अतरिया सरपंच की प्रशंसा करते कहा कि पंचायत प्रतिनिधि लगातार गांव के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गांव के नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की जानकारी उच्च अधिकारियों तक नियमित रूप से पहुंचाई जानी चाहिए, ताकि शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन समय पर हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे साफ.-सफाई, जल संरक्षण और पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों में सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता हरप्रसाद वर्मा, देवकुमार सेन, पूर्णाचंद गुप्ता, बिमला हरप्रसाद वर्मा एवं आशीष पारख उपस्थित रहे। सभी ने ग्राम पंचायत अतरिया में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान विक्रांत सिंह ने ग्रामवासियों एवं व्यापारियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आमजन को मिलेगा और इससे देश में व्यापारिक वातावरण और अधिक सकारात्मक होगा। व्यापारियों और नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देते कहा कि इससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा। लोगों ने कहा कि यह निर्णय सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

रैली और कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी .रैली एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। गांव की गलियों से होते हुए निकली रैली में जनसमर्थन साफ  दिखाई दिया। सभी ने एक स्वर में मोदी सरकार के फैसले की तारीफ  करते जीएसटी दरों में कटौती को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया।

यह आयोजन न केवल एक सरकारी निर्णय के समर्थन में जनभावनाओं को प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि गांव में विकास की नई शुरूआत का भी प्रतीक बना।


अन्य पोस्ट