राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की असफल कोशिश
25-Sep-2025 3:36 PM
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी  की असफल कोशिश

छुरिया इलाके के भोलापुर में बैंक के चेनल गेट का तोड़ा ताला, डीवीआर चोर ले गए साथ

राजनांदगांव, 25 सितंबर। छुरिया क्षेत्र के भोलापुर गांव में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के ब्रांच में चोरी का असफल प्रयास करते अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में प्रयुक्त डीवीआर को ले उड़े। चोरी की असफल कोशिश आज सुबह बैंक खुलने के दौरान सामने आई। बैंक मैनेजर पी.यशवंत कुमार ने इस मामले को लेकर छुरिया थाना प्रभारी रमेश पटेल को जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भोलापुर में संचालित  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मुख्य चेनल गेट का ताला टूटा पाया गया। सुबह चेनल गेट के अलावा अंदर के भी एक दरवाजे को तोडऩे की कोशिश की गई। अज्ञात चोरों ने बैंक के भीतर घुसकर चोरी का नाकाम प्रयास किया। चोरों ने सीसीटीवी फुटेज में पकड़े जाने के डर से डीवीआर को अपने पास रख लिया। इस संबंध में छुरिया थाना प्रभारी रमेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि चोरों के मंसूबा पूरा नहीं होने से एक बड़ी घटना नहीं हुई। बैंक मैनेजर ने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां भी दी है। पुलिस मामले की जांच करते अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट