राजनांदगांव

डेढ़ किलो गांजा संग आरोपी गिरफ्तार
24-Sep-2025 8:44 PM
डेढ़ किलो गांजा संग आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
 शहर के जमातपारा स्थित नेहरू पार्क के पास गांजा विक्रय करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.61 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 10 हजार रुपए एवं बिक्री रकम 300 रुपए को जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि महावीर उर्फ टोबू यादव निवासी जमातपारा नेहरू पार्क के पास गांजा बिक्री कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी महावीर यादव को अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 1.61 किग्रा  मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री रकम 300 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को ज्युडिशयल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी व बिक्री में संलिप्त लोागों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट