राजनांदगांव
शहर की बेटी छवि ने संस्कारधानी को किया गौरवान्वित : कुलबीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। नारी पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी इसकी जीता जागता उदाहरण है राजनांदगांव शहर की बेटियां। आज फिर शहर की बेटी छवि शर्मा ने राज्य स्तरीय एक्वाथलॉन चयन प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन कर शहर व प्रदेश को गौरवान्वित किया हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि अधिवक्ता व शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेश शर्मा की बेटी छवि शर्मा ने शहर ही नहीं पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
संस्कारधानी की बेटी छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन के सौजन्य से रविवार 21 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय एक्वाथलॉन सब जूनियर में 50 बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमें छवि शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कुमारी छवि शर्मा आगामी नेशनल एक्वाथलॉन चैम्पियशिप जो 10 से 12 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित होगी, उसमें छवि शर्मा छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। बेटी की कड़ी मेहनत व चयन से आज परिवार, समाज, राजनांदगांव शहर व प्रदेश का नाम रौशन हो रहा है। जिसके लिए मैं शहर की बेटी को बधाई देता हूं और खासकर उनके मां-बाप को जिसके संस्कार से बेटी ने इस मुकाम तक पहुंची है।
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रही। बेटियों को शिक्षित करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बेटियों एक परिवार नहीं दो परिवार को संभालती है। आज बेटियां खेलकूद से लेकर राजनीति व अन्य क्षेत्रों में अपनी पूरी सहभागिता निभा रही है। शहर कांग्रेस परिवार इस होनहार बेटी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हैं।


