राजनांदगांव

चयन प्रतियोगिता में छवि शर्मा ने दिखाया दमखम
23-Sep-2025 5:04 PM
चयन प्रतियोगिता में छवि शर्मा ने दिखाया दमखम

राजनांदगांव, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ ट्रायथलान एसोसिएशन के सौजन्य से 21 सितंबर को राज्य स्तरीय एक्वाथलन सब जूनियर और जूनियर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
सब जूनियर वर्ग में 350 मीटर स्वीमिंग और 3 किलोमीटर रनिंग का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों ने  750 मीटर स्वीमिंग  और 5 किलोमीटर रनिंग पूरी की। सब जूनियर बालिका वर्ग में राजनांदगांव की छवि शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते दूसरा स्थान प्राप्त किया। छवि शर्मा नीरज स्कूल पेंड्री की कक्षा 8वीं की छात्रा है। छवि शर्मा अधिवक्ता नरेश कुमार शर्मा की पुत्री है और उन्हें राजनांदगांव के प्रशिक्षक यशवंत सिन्हा ट्रेनिंग देते हैं।


अन्य पोस्ट