राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही पुलिस और यातायात विभाग लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने जुटी हुई है।
यातायात विभाग ने मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सडक़ को जहां वन-वे कर दिया है। वहीं लोगों की सुरक्षा को लेकर शहर के भीतरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करते पदयात्री मार्ग को वन-वे कर दिया है। इसके साथ ही डोंगरगढ़ मेला परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के रखने की व्यवस्था के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक क्वांर नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए प्रदेश व प्रदेश के बाहर से लाखों श्रद्धालु पैदल व अन्य साधन से पहुंचते हैं, जो शहर के पाताल भैरवी मंदिर एवं शीतला मंदिर से दर्शन करते डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान पैदल यात्री मार्ग एवं वाहनों का मार्ग निर्धारण किया गया है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते सुगम यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक के लिए जारी किया गया है।
इसके अंतर्गत नवरात्रि पर्व के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश राजनांदगांव शहर में प्रतिबंधित रहेगा। बालोद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मोहारा बायपास से, खैरागढ़ की अेर से आने वाले भारी वाहनों को गठुला से एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीआईटी बायपास से डायवर्सन कर भारी वाहनों का प्रवेश नवरात्रि पर्व समाप्ति तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
नवरात्रि पर्व के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में अंजोरा बायपास से दाहिने ओर नागपुर-रायपुर मार्ग पदयात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है एवं वाहनों के आवागमन के लिए वन-वे कर सभी वाहनों को बांयी ओर रायपुर-नागपुर रोड पर चलाया जाएगा। पदयात्री हेतु राजनांदगांव शहर के रामदरबार से अग्रवाल ट्रॉसपोर्ट, टांकापारा मार्ग, वेसलियन स्कूल, पुराना रेस्ट हाऊस रोड़, बल्देवबाग रोड, बीएनसी मिल, संगम चौक तुलसीपुर, बख्तावर चाल गली, अंडरब्रिज रेल्वे क्रॉसिंग मोतीपुर, नवागांव, लिटिया, सुकुल दैहान, मुसरा, बेलगांव, अछोली, स्लीपर कोच रास्ता, रेल्वे कॉलोनी चौक, कालका पारा, अंडरब्रिज होते हुए मेला स्थल डोंगरगढ़ पहुंचेंगे।
राजनांदगांव की ओर से जाने वाले सभी छोटे वाहन कार, मोटर साइकिल के दर्शनार्थी तुमड़ीबोड़ से मुरमुंदा, मुरमुंदा से बधियाटोला, बधियाटोला से गुरूद्वारा पार्किंग या क्षीरपानी पार्किंग में वाहन पार्किंग करेंगे एवं वापस जाने के लिए मुरमुंदा एवं मुरमुंदा से उरईडबरी नेशनल हाईवे में निकल जाएंगे। नागपुर की तरफ से छोटे वाहन में आने वाले दर्शनार्थी चिचोला से लालबहादुर नगर, गाजमर्रा से कॉलेज ग्राउंड के पास गौशाला पार्किग में वाहन पार्किंग कर सकते हैं या आगे शहर की ओर जा सकते हैं। वापस जाने से लिए गुरूद्वारा पार्किंग से मुरमुंदा एवं मुरमुंदा से उरईडबरी नेशनल हाईवे में निकल जाएंगे।
खैरागढ़ तरफ से आने वाले दर्शनार्थी हाईस्कूल में वाहन पार्किंग करेंगे या आगे शहर की ओर जा सकते है एवं उसी मार्ग से वापस जाएंगे। बोरतलाव की ओर से आने वाले दर्शनार्थी गौशाला पार्किंग या मेला ग्राउंड पार्किंग में वाहन पार्किंग करेंगे एवं उसी मार्ग से वापस जाएंगे। गुरूद्वारा एवं क्षीरपानी पार्किंग के दर्शनार्थी वापस मुरमुंदा आएंगे और मुरमुंदा से उरईडबरी नेशनल हाईवे में निकलेंगे। रायपुर जाने वाले दर्शनार्थी बांये एवं नागपुर की ओर जाने वाले दर्शनार्थी दाहिने तरफ चले जाएंगे। पदयात्री मार्ग मोतीपुर, लिटिया, सुकुलदैहान, मुसरा, बेलगांव, अछोली से आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।


