राजनांदगांव
जिला बदर का आरोपी घूमते मिला, कार्रवाई
22-Sep-2025 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर। जिला बदर का आरोपी को शहर में घूमते पाए जाने पर चिखली पुलिस ने कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम गठुला में चौकी प्रभारी द्वारा जिला दंडाधिकारी द्वारा जिला बदर किए गए आरोपी कोमल यादव 36 साल निवासी गठुला के घूमते पाए जाने पर अभिरक्षा में लेकर धारा छग राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, मनोज जैन, गोपाल पैकरा, जयराम निषाद, मिर्जा असलम बैग, आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


