राजनांदगांव

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चोरी की बढ़ती घटना पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन
22-Sep-2025 3:08 PM
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चोरी की बढ़ती घटना पर जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने शहर के मानव मंदिर चौक स्थित दो दुकानों में लाखों की चोरी की घटना को लेकर चिंता जताते रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की सोमवार को मांग रखते एसपी को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोनों घटनाओं के दोषियों को गिरफ्तार करने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता और रणनीति बनाने की मांग रखी।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स राजनांदगांव अध्यक्ष कमलेश बैद ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर की दरम्यानी रात को शहर के मध्य स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना घटित हुई है। जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा नरेश वॉचेज नामक प्रतिष्ठान से भी करीब ढ़ाई लाख रुपए मूल्य की नगदी व महंगी घडियां चोरी होने की घटना सामने आई है।

 

 इन दोनों घटनाओं ने शहर के व्यापारिक समाज में गहरी चिंता एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर दी है। यह क्षेत्र शहर का सबसे सुरक्षित और प्रमुख क्षेत्र माना जाता है, जहां चौकसी एवं पुलिस गश्त लगातार बनी रहती है। इसके बावजूद इस प्रकार की घटनाओं का घटित होना अत्यंत गंभीर और दुखद है। 

उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कामर्स पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इन दोनों घटनाओं का शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों को  गिरफ्तार किया जाए, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए विशेषकर व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता एवं रणनीति बनाई जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कचरू शर्मा, रोमेश शर्मा चिंटू, अतुल श्रीश्रीवास, ज्ञानचंद बाफना समेत चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट