राजनांदगांव

भादो की बिदाई में मूसलाधार बारिश
21-Sep-2025 10:42 PM
भादो की बिदाई में मूसलाधार बारिश

तीन घंटे की बारिश से लोग हुए तरबतर, कई इलाके जलमग्न

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 21 सितंबर। भादो की बिदाई में शनिवार देर शाम को मूसलाधार बारिश से शहर का कई इलाका जलमग्न हो गया। निचली बस्तियां बारिश से डूब गई। सडक़ें भी घंटों पानी में डूबी रही। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते कई प्रमुख संस्थानों में भी पानी का भराव रहा। खासतौर पर जिला अस्पताल की स्थिति एक बार फिर दयनीय नजर आई।

ड्रेनेज सिस्टम  फेल होने से शहर की निचली बस्तियों पर बरसाती पानी का दबाव बढ़ गया है। भादो में इस साल मानसून ने काफी मेहरबानी दिखाई है। जबकि सावन की तुलना में भादो की बारिश को आमतौर पर कमतर माना जाता है। इस साल भादो में ही बादल जमकर बरसे।  शनिवार को दिनभर काफी उमस और तेज धूप से लोग हलाकान रहे। शाम ढ़लने से पहले अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और देखते ही देखते करीबन 3 से 4 घंटे मूसलाधार बारिश हुई।

झमाझम बारिश से कई लोग तरबतर हो गए। उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया।  बताया जा रहा है कि भादो के बाद क्वांर के महीने में भी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन सकती है। बारिश के कारण पकने वाली फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। हरूना धान के लिए बारिश को नुकसानदायक माना जा रहा है। क्वांर के महीने में भी तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद मानसून की वापसी का सिलसिला शुरू होगा। वापसी के दौरान भी मानसून बरस सकता है। कई देर शाम तक हुई बारिश  से निचली बस्तियां विशेषकर राजीव नगर, बसंतपुर, स्टेशनपारा, चिखली, नंदई, शांतिनगर समेत अन्य इलाकों में पानी घंटों भरा रहा। लोगों को देर तक पानी के चलते परेशान होना पड़ा।

अंधेरे ने लोगों की परेशानी बढ़ाई

मूसलाधार बारिश के बीच शहर में अंधेरा छा गया। तकरीबन 3 घंटे तक शहर के प्रमुख इलाकों में बिजली गुल रही। घरों में मौजूद लोगों को बिजली की कमी से बेचैनी और उमस झेलनी पड़ी। पसीने से तरबतर लोग बिजली विभाग की अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहे थे। वहीं विभागीय अफसरों को कोस भी रहे थे। शहर में आमतौर पर हल्की बारिश होते ही बिजली गुल करने का एक सिलसिला शुरू हो गया। यह चलन लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। न सिर्फ घरों की, बल्कि स्ट्रीट लाईटें भी बंद रही। अंधेरे में डूबे लोगों को बिजली वापस लौटने के लिए बेचैन देखा गया। बताया जा रहा है कि तेज गर्जना का हवाला देकर बिजली गुल की गई। शहर के बाशिंदे बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बतौर शिकायत कर रहे।


अन्य पोस्ट