राजनांदगांव

माहभर की हड़ताल के बाद काम पर लौटे एनएचएम कर्मी
21-Sep-2025 10:41 PM
माहभर की हड़ताल के बाद काम पर लौटे एनएचएम कर्मी

सरकार सिर्फ 4 मांगों को करेगी पूरा

राजनांदगांव, 21 सितंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने माहभर तक चले आंदोलन को खत्म कर दिया है। इसी के साथ कर्मचारियों की कार्य में वापसी हो गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कर्मचारियों को फौरन हड़ताल समाप्त नहीं करने पर नई भर्ती करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद कर्मचारियों ने काम पर लौटने अपनी भलाई समझी। हालांकि हड़ताली कर्मियों की 10 में से 4 मांगों को पूरा करने का सरकार ने भरोसा दिया है। सामूहिक रूप से आंदोलनरत कर्मचारियों ने स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति देते कामकाज शुरू कर दिया है।

राजनांदगांव जिले के 400 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी पिछले माह 18 अगस्त से निरंतर आंदोलनरत थे। कर्मचारियों ने मांग मनवाने के लिए कई तरह का प्रदर्शन व धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान पीपी किट पहनकर जहां भीख मांगकर प्रदर्शन किया। वहीं तालाब में जल समाधि और प्रदर्शन स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया। इसके अलावा शहर में रैलियां भी निकाली। इस तरह कर्मचारियों ने कई अंदाज में धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा। एनएचएम कर्मचारियों  के निरंतर आंदोलन से शुरूआत में स्वास्थ्य विभाग को दिक्कतें हुई, लेकिन बाद में विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार संबंधी दिक्कतों को दूर कर दिया। इस तरह स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन कुछ समय बाद फीका पडऩे लगा। हालांकि कर्मचारियों ने अपनी एकता को बनाए रखा। आखिरकार सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के मद्देनजर एक टीम गठित करने का फैसला किया। जिसमें अनुकंपा नियुक्ति से लेकर 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट में बढ़ावा, 5 लाख का कैशलेस इंश्योरेंस और स्थानांतरण नीति को लागू करने का भरोसा दिया ।


अन्य पोस्ट