राजनांदगांव

नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
21-Sep-2025 10:13 PM
नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव, 21 सितंबर। नशीली टेबलेट के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उक्त युवक के पास से पुलिस ने 97 नग नशीली टेबलेट को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अुनसार 20 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि डोंगरगढ़ के एक लॉज के पार्किंग के पास आरोपी नागेश्वर उईके 20 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड नबर. 12  डोंगरगढ़ अवैध रूप से नशीली टेबलेट रखने की सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल कार्रवाई करते मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी से अपने कमर में बांधकर रखे काला रंग की पोच के अंदर नाईट्रॉजोम-10 गोलियां कुल 10 पत्ता, 09 पत्ता में 10-10 नग टेबलेट एवं 01 पत्ता में 07 टेबलेट कुल 97 नग नशीली टेबलेट कीमती लगभग 436 रुपए एवं 200 रुपए नगदी कुल रकम 636 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा. 21(ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट