राजनांदगांव

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विविध आयोजन
21-Sep-2025 9:39 PM
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विविध आयोजन

राजनांदगांव, 21 सितंबर। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षाए संरक्षण एवं सम्मान को बढ़ावा देने तथा समाज में उनके प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमिनारए जागरूकता शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताए भी रखी जाएंगी। जिला स्तरीय आयोजन दशहरा मैदान मोहला में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।


अन्य पोस्ट