राजनांदगांव

ऊर्जादाता बनकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में दें योगदान- यादव
21-Sep-2025 7:56 PM
ऊर्जादाता बनकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में दें योगदान- यादव

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपयोगिता से ग्रामीणों को कराया रूबरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 सितंबर।
सेवा पर्व के दरमियान ग्राम सिंघोला पहुंचकर ऊर्जा सचिव एवं बिजली वितरण कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ग्रामीणों को बिजली उत्पादन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया। ग्राम सिंघोला में सेवा पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली को भविष्य की ऊर्जा के लिए मील का पत्थर बताया।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत बिजली उपभोक्ता स्वयं बिजली उत्पादक बनकर अपने घर के बिजली बिल को शून्य कर सकता है, केंद्र एवं राज्य सरकार की ऐसी योजना जिसके तहत बैंक मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर ही आपको 10 सालों के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी और एक महीने के भीतर ही सौर संचालक आपके घर में यह संयंत्र स्थापित कर देंगें।

यह सिस्टम शुरू होते ही एक महीने में 330 यूनिट यानी लगभग 1400-1500 रुपए की बिजली उत्पादन करके दे देगी। उन्होंने बताया कि घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।

सौर ऊर्जा को सुलभ बनाने और हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत के लिए किसी शासकीय योजना पर आश्रित रहना न पड़े। वह स्वयं अपने छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर ऊर्जादाता बने। इस अवसर पर बिजली वितरण कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव एवं प्रबंध निदेशक वितरण भीम सिंह ने परिसर में वेन्डरों द्वारा लगाए गए स्टाल जाकर ग्रामीण के रूझान एवं जागरूकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को इस योजना से अधिकाधिक संख्या में जुडऩे की अपील की।


अन्य पोस्ट