राजनांदगांव
राजनांदगांव, 21 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में जनजातीय समाज के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इन केंद्रों के शुभारंभ से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पोषण और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंच सकेगी। कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देश पर जिले के प्रत्येक विकासखंड में चरणबद्ध तरीके से आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। वहीं विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं लोगों को उसका लाभ सुनिश्चित करने नियमित रूप से समय-सीमा की बैठक में समीक्षा कर रही है। कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि आदि सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए वन.स्टॉप समाधान केंद्र होंगे, जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन और समस्या समाधान की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवा केंद्रों में प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति की जाए, ताकि लोग आसानी से लाभ ले सकें।


