राजनांदगांव

कैडेटों ने दिया स्वच्छता का संदेश
21-Sep-2025 7:47 PM
कैडेटों ने दिया स्वच्छता का संदेश

राजनांदगांव, 21 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाने की कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता संबंधित प्रतिदिन विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है। स्वच्छता अभियान में सामाजिक संस्थाए, स्कूल कालेज के विद्यार्थी, एनसीसी क्रेडेट भी स्वच्छता में सहभागी बन रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट दिग्विजय कॉलेज के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिए। स्वच्छता अभियान में एनसीसी कैडेट के अलावा निगम का स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट