राजनांदगांव

43 पन्नों का लिखा सट्टा-पट्टी जब्त, गिरफ्तार
20-Sep-2025 10:10 PM
 43 पन्नों का लिखा सट्टा-पट्टी जब्त, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 20 सितंबर। इंडस्ट्रीयल एरिया में सट्टा लिखते एक युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 43 पन्नों में लिखा सट्टा-पट्टी, नगदी रकम समेत अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।  18 सितंबर को पुख्ता सूचना मिलने पर घटनास्थल इंडस्ट्रीयल एरिया हनुमान मंदिर के पास राजनांदगांव में रेड कार्रवाई कर आरोपी रवि यादव  राजनांदगांव  को अवैध रूप से सट्टा लिखते खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया।  उसके कब्जे से 43 पन्नों में लिखा सट्टा-पट्टी, एक नग केल्कुलेटर, 01 डायरी, 13 नग डॉटपेन, 02 नग क्युआर कोड स्केनर फोन-पे  जिसमें स्पीकर लगा हुआ, 02 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 2840 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट