राजनांदगांव

110 गांव के दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर दी योजनाओं की जानकारी
20-Sep-2025 8:09 PM
110 गांव के दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर दी योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के पहले दिन समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए दिव्यांगजन सेवा रथ को कलेक्टोरेट परिसर से रवाना किया गया। दिव्यांगजन सेवा रथ के माध्यम से छुरिया विकासखंड के 110 ग्रामों के दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय टीम द्वारा दिव्यांगजनों के संबंध में 21 तरह के दिव्यांगता के पहचान हेतु 21 बिन्दुओं पर जानकारी एकत्रित की जा रही है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 20 से 28 सितम्बर तक जनपद पंचायतों में दिव्यांगजन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 20 सितंबर को जनपद पंचायत डोंगरगढ़, 26 को जनपद पंचायत डोंगरगांव, 27 को जनपद पंचायत छुरिया एवं 28 सितम्बर को जनपद पंचायत राजनांदगांव में दिव्यांगजन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में नवीन आधार कार्ड, आधार कार्ड सुधार, आयुष्मान कार्ड, परिवहन पास, अतिरिक्त राशन हेतु नाम जुड़वाना, दिव्यांगजन पेंशन हेतु नवीन आवेदन, दिव्यांग पेंशन सुधार कार्य, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन आवेदन, सहायक उपकरण आंकलन एवं चिन्हांकन, कृत्रिम अंग आंकलन एवं मापन सहित अन्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर दिव्यांगजन सेवा शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट