राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। दीदियों की कहानी उन्हीं की जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत केसीजी कार्यालय में दीदी के गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने अपने जीवन संघर्ष, आत्मनिर्भरता और सामाजिक बदलाव की प्रेरक कहानियां साझा की। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी और उनकी सफलता की कहानियों ने उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएं आज न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है, बल्कि समाज को भी दिशा देने का कार्य कर रही है। इनकी भागीदारी गांव की तरक्की का रास्ता खोल रही है। स्वच्छता के प्रति इनका योगदान सराहनीय है और यह आंदोलन तभी सफल होगा, जब प्रत्येक नागरिक इसमें सहभागी बने।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सभापति ललित चोपड़ा, दिनेश वर्मा एवं अरुणा सिंह बनाफर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते कहा कि प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है और आगे भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
दीदी के गोठ के माध्यम से न केवल महिलाओं को एक मंच मिला, बल्कि उनके अनुभवों से अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भी स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। स्वच्छता शपथ के साथ यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है।


