राजनांदगांव

युवक से मारपीट, इलाज के दौरान मौत
20-Sep-2025 3:57 PM
युवक से मारपीट,  इलाज के दौरान मौत

राजनांदगांव, 20 सितंबर। तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम दीवानभेड़ी गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक की विवाद और आपसी रंजिश के चलते उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद उक्त युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दीवानभेड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की। बताया गया कि गांव के ही घनश्याम साहू नामक युवक का गांव में विवाद हो गया था। सुबह लगभग 9 से 10 बजे हुए इस विवाद के बाद गांव के कुछ लोगों ने घनश्याम की जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती किया गया था। बताया गया कि उक्त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।  पुलिस सूचना के बाद मामले को लेकर जांच में जुट गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है।

 


अन्य पोस्ट